प्रोमीथियम (Promethium) के गुण उपयोग जानकारी Promethium in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

प्रोमीथियम (Promethium) के गुण उपयोग जानकारी Promethium in Hindi

प्रोमीथियम (Promethium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Promethium in Hindi


प्रोमीथियम (Promethium) का परिचय 

प्रोमीथियम (Promethium) का वर्गीकरण रेयर अर्थ मेटल के रूप में किया जाता है, तथा रासायनिक रूप से यह एक तत्व है। प्रोमीथियम का परमाणु भार 145 AMU, परमाणु संख्या 61 तथा सिंबल (Pm) होता है। आवर्त सारणी (Periodic Table) में प्रोमीथियम, ग्रुप Lanthanides, पीरियड 6 और ब्लॉक (F) में स्थित होता है। इसके परमाणु में 61 इलेक्ट्रान, 61 प्रोटोन, 84 न्यूट्रॉन तथा 6 एनर्जी लेवल होते है। प्रोमीथियम का घनत्व लगभग 6.475 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है। प्रोमीथियम सामान्य तापमान पर ठोस अवस्था में पाया जाता है, इसका गलनांक (पिघलने का तापमान) 1042 डिग्री सेल्सियस (1908 डिग्री फेरेनाइट) होता है, इसका क्वथनांक (उबलने का तापमान) 3000 डिग्री सेल्सियस (5432 डिग्री फेरेनाइट) होता है, तथा इससे अधिक तापमान पर प्रोमीथियम गैस अवस्था में पाया जाता है।


प्रोमीथियम की खोज जैकब ए. मारिंस्की, लॉरेंस ई. ग्लेनडेनिन और चार्ल्स डी. कोरीले (Jacob .A. Marinsky, Lawrence E. Glendenin, and Charles D. Coryell) ने 1945 में की थी।

 

Promethium-ke-gun, Promethium-ke-upyog, Promethium-ki-Jankari, Promethium-Kya-Hai, Promethium-in-Hindi, Promethium-information-in-Hindi, Promethium-uses-in-Hindi, प्रोमीथियम-के-गुण, प्रोमीथियम-के-उपयोग, प्रोमीथियम-की-जानकारी
Promethium in Hindi


प्रोमीथियम (Promethium) के गुण 

Promethium-ke-gun, Promethium-ke-upyog, Promethium-ki-Jankari, Promethium-Kya-Hai, Promethium-in-Hindi, Promethium-information-in-Hindi, Promethium-uses-in-Hindi, प्रोमीथियम-के-गुण, प्रोमीथियम-के-उपयोग, प्रोमीथियम-की-जानकारी
Promethium properties in Hindi

  • प्रोमीथियम अत्यंत दुर्लभ रेडियोएक्टिव धातु है, इसका बहुत कम अध्ययन किया गया है, अतः पर्याप्त रिसर्च के आभाव में इसके सभी गुणों का पता नहीं लगाया जा सका है।
  •  प्रोमीथियम के लवण में गुलाबी या लाल रंग होता है, जो आसपास की हवा को हल्के नीले-हरे रंग की रोशनी से रंग देते है।
  • प्रोमीथियम का सबसे स्थिर आइसोटोप, प्रोमेथियम-145 है, जिसका आधा जीवन 17.7 वर्ष है, जिसके बाद यह इलेक्ट्रॉन कैप्चर के माध्यम से नियोडिमियम-145 में परिवर्तित हो जाता है।
  • प्रोमीथियम के कुछ यौगिक ल्यूमिनसेंट होते हैं, क्योंकि वे अत्यधिक विकिरण छोड़ते हैं।ल्यूमिनेसेंस बिना गर्मी दिए प्रकाश देने का गुण है। जुगनू की रोशनी ल्यूमिनेसिसेंस का एक उदाहरण है।


प्रोमीथियम (Promethium) के उपयोग 

  • अधिकांश प्रोमीथियम का उपयोग वैज्ञानिक रिसर्च के लिए किया जाता है। 
  • प्रोमीथियम का उपयोग परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैटरी बनाने के लिए किया जाता है, इसके लिए प्रोमीथियम के रेडियोधर्मी क्षय का उपयोग फॉस्फोर को प्रकाश देने के लिए किया जाता है और इस प्रकाश को सौर सेल द्वारा बिजली में परिवर्तित किया जाता है।
  • प्रोमीथियम का उपयोग एक्स-रे स्रोत के रूप में किया जा सकता है। 
  • मोटाई मापने वाले गेजो में प्रोमीथियम का उपयोग रेडियोएक्टिविटी के स्रोत के रूप में किया जाता है। 
  • पेसमेकर और गाइडेड मिसाइल्स में प्रोमीथियम का उपयोग किया जाता है। 


प्रोमीथियम (Promethium) की रोचक जानकारी 

  • प्रोमीथियम के सबसे लंबे समय तक रहने वाले आइसोटोप का आधा जीवन केवल 18 वर्ष है। इस कारण यह पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है।
  • यूरेनियम विखंडन के उपोत्पादों से प्रोमेथियम प्राप्त किया जा सकता है। इसे न्यूट्रॉन के साथ नियोडिमियम-146 पर बमबारी करके भी बनाया जा सकता है। इसके अलावा प्रोमीथियम को परमाणु रिएक्टर ईंधन प्रसंस्करण कचरे के आयन एक्सचेंज द्वारा भी तैयार किया जा सकता है।
  • एंड्रोमेडा आकाशगंगा के कुछ तारों के स्पेक्ट्रम में प्रोमीथियम देखा गया है।
  • प्रोमीथियम एक रेडियोएक्टिव मेटल है इसलिए इसे बहुत सावधानी से संभाला जाना चाहिए, इससे पैदा होने वाला विकिरण मनुष्यों और जानवरों पर गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव डाल सकता है।