टेक्नेटियम (Technetium) के गुण उपयोग जानकारी Technetium in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

टेक्नेटियम (Technetium) के गुण उपयोग जानकारी Technetium in Hindi

टेक्नेटियम (Technetium) के गुण उपयोग जानकारी Technetium in Hindi


टेक्नेटियम (Technetium) का परिचय 

टेक्नेटियम (Technetium) एक धातु है, इसका वर्गीकरण ट्रांजीशन मेटल (Transition Metal) के रूप में किया जाता है, तथा रासायनिक रूप से यह एक तत्व है। टेक्नेटियम का घनत्व 11 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है, इसका परमाणु भार 98 AMU, परमाणु संख्या 43 तथा इसका सिंबल (Tc) होता है। आवर्त सारणी (Periodic Table) में टेक्नेटियम, ग्रुप 7, पीरियड 5 और ब्लॉक (D) में स्थित होता है, तथा इसके परमाणु में 43 इलेक्ट्रान, 43 प्रोटोन, 55 न्यूट्रॉन तथा 5 एनर्जी लेवल होते है। सामान्य तापमान पर टेक्नेटियम धातु ठोस अवस्था में पाया जाता है, इसका गलनांक (पिघलने का तापमान) 2157 डिग्री सेल्सियस (3915 डिग्री फेरेनाइट) और इसका क्वथनांक (उबलने का तापमान) 4265 डिग्री सेल्सियस (7709 डिग्री फेरेनाइट) होता है, तथा इससे अधिक तापमान पर टेक्नेटियम धातु गैस अवस्था में पायी जाती है।


टेक्नेटियम धातु की खोज कार्लो पेर्रिएर और एमीलिओ सेग्रे (Carlo Perrier and Emilio Segre) ने 1937 में की थी।


Technetium-ke-gun, Technetium-ke-upyog, Technetium-ki-Jankari, Technetium-Kya-Hai, Technetium-in-Hindi, Technetium-information-in-Hindi, Technetium-uses-in-Hindi, टेक्नेटियम-के-गुण, टेक्नेटियम-के-उपयोग, टेक्नेटियम-की-जानकारी
Technetium in Hindi

टेक्नेटियम (Technetium) के गुण 


Technetium-ke-gun, Technetium-ke-upyog, Technetium-ki-Jankari, Technetium-Kya-Hai, Technetium-in-Hindi, Technetium-information-in-Hindi, Technetium-uses-in-Hindi, टेक्नेटियम-के-गुण, टेक्नेटियम-के-उपयोग, टेक्नेटियम-की-जानकारी
Technetium properties in Hindi


  • टेक्नेटियम सिल्वर-ग्रे रंग की धातु है, जो प्लैटिनम की तरह दिखती है। 
  • टेक्नेटियम रेडियोएक्टिव धातु है, इसलिए यह अत्यंत विषैली धातु है। 
  • टेक्नेटियम मानवनिर्मित तत्व है, यह प्राकृतिक रूप से धरती पर नहीं पाया जाता। 
  • टेक्नेटियम स्टील के लिए एक बहुत अच्छा जंक रोधक पदार्थ है, स्टील में इसकी थोड़ी सी मात्रा मिलाने पर भी जंक से बहुत अच्छी सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है, परन्तु टेक्नेटियम अत्यंत रेडियोएक्टिव होता है, इसलिए इसका यह प्रयोग केवल प्रयोगशाला तक ही सिमित है। 
  • टेक्नेटियम के सबसे स्थिर आइसोटोप टेक्नेटियम-98 का आधा जीवन लगभग 4,200,000 वर्षों का है, जिसके बाद यह बीटा क्षय के माध्यम से रुथेनियम-98 में परिवर्तित हो जाता है।
  • टेक्नेटियम 11केल्विन और उससे कम तापमान पर एक उत्कृष्ट सुपरकंडक्टर के रूप में कार्य करता है। 
  • टेक्नेटियम नाइट्रिक एसिड और अम्लराज (Aqua Regia) में घुल जाता है।
  • टेक्नेटियम उच्च तापमान पर सल्फर और फ्लोरिन गैस के साथ प्रतिक्रिया करता है।
  •  टेक्नेटियम धातु का चूर्ण ज्वलनशील होता है। 


टेक्नेटियम (Technetium) के उपयोग 

  • टेक्नेटियम अत्यधित रेडियोएक्टिव तत्व है, इसलिए इसके ज्ञात उपयोग अत्यंत सिमित है। 
  • टेक्नेटियम का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में शरीर के कई हिस्सों की जाँच और उनके चित्रण में किया जाता है। 
  • टेक्नेटियम का उपयोग उत्प्रेरक के रूप में किया जा सकता है, यह रेनियम और पैलेडियम की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी उत्प्रेरक होता है, परन्तु यह अत्यधिक रेडियोएक्टिव होता है इसलिए इसका उपयोग नहीं किया जाता।   

टेक्नेटियम (Technetium) की रोचक जानकारी 

  • टेक्नेटियम पृथ्वी की पपड़ी में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता, यह एक मानव निर्मित तत्व है। 
  • टेक्नेटियम कृतिम रूप से उत्पादित पहला तत्व है। 
  • टेक्नेटियम के सभी आइसोटोप रेडियोएक्टिव होते है। 
  • टेक्नेटियम का उत्पादन करने के लिए परमाणु रिएक्टर में मोलिब्डेनियम-98 न्यूट्रॉन की बौछार की जाती है, जिससे यह  मोलिब्डेनियम-99 में परिवर्तित हो जाता है, मोलिब्डेनियम-99 का आधा जीवन लगभग 66 घंटे का होता है, जिसके बाद यह बीटा क्षय के माध्यम से टेक्नेटियम-99 में परिवर्तित हो जाता है।