ज़िर्कोनियम (Zirconium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Zirconium in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

ज़िर्कोनियम (Zirconium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Zirconium in Hindi

ज़िर्कोनियम (Zirconium) के गुण उपयोग और रोचक जानकारी Zirconium in Hindi


ज़िर्कोनियम (Zirconium) धातु का परिचय 

ज़िर्कोनियम (Zirconium) एक धातु है, इसका वर्गीकरण ट्रांजीशन मेटल (Transition Metal) के रूप में किया जाता है, तथा रासायनिक रूप से यह एक तत्व है। ज़िर्कोनियम का घनत्व 6.49 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है, इसका परमाणु भार 91.224 AMU, परमाणु संख्या 40 तथा इसका सिंबल (Zr) होता है। आवर्त सारणी (Periodic Table) में ज़िर्कोनियम, ग्रुप 4, पीरियड 5 और ब्लॉक (D) में स्थित होता है, इसके परमाणु में 40 इलेक्ट्रान, 40 प्रोटोन, 51 न्यूट्रॉन तथा 5 एनर्जी लेवल होते है। सामान्य तापमान पर ज़िर्कोनियम धातु ठोस अवस्था में पाया जाता है, इसका गलनांक (पिघलने का तापमान) 1852 डिग्री सेल्सियस (3366 डिग्री फेरेनाइट) और इसका क्वथनांक (उबलने का तापमान) 4409 डिग्री सेल्सियस (7968 डिग्री फेरेनाइट) होता है, तथा इससे अधिक तापमान पर ज़िर्कोनियम धातु गैस अवस्था में पायी जाती है।

ज़िर्कोनियम धातु की खोज जर्मन केमिस्ट मार्टिन हेनरिच कलाप्रोथ (Martin Heinrich Klaproth) ने 1789 में की थी।


Zirconium-ke-gun, Zirconium-ke-upyog, Zirconium-ki-Jankari, Zirconium-in-Hindi, Zirconium-information-in-Hindi, Zirconium-uses-in-Hindi, Zirconium-Kya-hai, ज़िर्कोनियम-के-गुण, ज़िर्कोनियम-के-उपयोग, ज़िर्कोनियम-की-जानकारी
Zirconium Metal in Hindi

ज़िर्कोनियम (Zirconium) धातु के गुण 


Zirconium-ke-upyog, Zirconium-ki-Jankari, Zirconium-in-Hindi, Zirconium-information-in-Hindi, Zirconium-uses-in-Hindi, Zirconium-Kya-hai, ज़िर्कोनियम-के-गुण, ज़िर्कोनियम-के-उपयोग, ज़िर्कोनियम-की-जानकारी
Zirconium Metal Properties in Hindi

  • ज़िर्कोनियम सिल्वर-ग्रे रंग की चमकदार धातु होती है। 
  • अति शुद्ध ज़िर्कोनियम मजबूत, मैलिएबल और डक्टाइल धातु होती है, जबकि 99% शुद्धता वाली ज़िर्कोनियम धातु कठोर और भंगुर होती है। 
  • ज़िर्कोनियम धातु की जंक प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है। 
  • ज़िर्कोनियम धातु न्यूट्रॉन्स के लिए पारदर्शी होती है, अर्ताथ यह न्यूट्रॉन्स को अवशोषित नहीं करती, न्यूट्रॉन्स बिना किसी बाधा के ज़िर्कोनियम से होकर गुजर जाते है। 
  • हवा में उपस्थित ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से प्रतिक्रिया से ज़िर्कोनियम के ऊपर ऑक्साइड और नाइट्राइड की परत बन जाती है, जो इसे अम्ल, क्षार, वातावरण और समुद्री जल से अत्यधिक संक्षारण प्रतिरोधी बनाती है। 
  • ज़िर्कोनियम का चूर्ण/पाउडर अत्यधिक ज्वलनशील होता है, यह साधारण तापमान पर और विशेषकर उच्च तापमान पर अचानक स्वतः ही प्रज्वलित हो जाता है। 
  • ज़िर्कोनियम विधुत और ऊष्मा का अच्छा संवाहक होता है। 
  • ज़िर्कोनियम रासायनिक रूप से बहुत कम सक्रीय होता है, परन्तु उच्च तापमान पर इसकी रासायनिक सक्रियता बढ़ जाती है।  
  • हाइड्रोफ़्लोरिक एसिड में ज़िर्कोनियम घुल जाता है।  


ज़िर्कोनियम (Zirconium) धातु के उपयोग 

  • ज़िर्कोनियम का सबसे अधिक उपयोग परमाणु संयंत्रों में किया जाता है, ज़िर्कोनियम न्यूट्रॉन्स को अवशोषित नहीं करता, यह गुण इस धातु को परमाणु संयंत्रों के लिए उपयोगी बनाता है, परमाणु संयंत्रों में लगभग 100 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की ज़िर्कोनियम मिश्रधातु की ट्यूबिंग हो सकती है, कुल उत्पादित ज़िर्कोनियम के लगभग 90% का उपयोग परमाणु संयंत्रों में ही किया जाता है।  
  • ज़िर्कोनियम धातु की जंक प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, इसलिए इसका उपयोग रासायनिक उद्योग के लिए हाई परफॉर्मन्स वाल्व, पंप और अन्य उपकरण बनाने में किया जाता है। 
  • ज़िर्कोनियम और नाइओबियम मिश्रधातु कम तापमान पर अतिचालक (Superconductor) होती है, इसका उपयोग सुपरकंडक्टिव मैगनेट बनाने में किया जाता है। 
  • कुछ प्रकार के सर्जिकल उपकरण और प्रिसिशन टूल (Precision Tools) बनाने के लिए स्टील में ज़िर्कोनियम धातु एक मिश्रधातु एजेंट के रूप में मिलाई जाती है। 
  • ज़िर्कोनियम डाई ऑक्साइड अति उच्च तापमान सहन कर सकता है, इसलिए इसका उपयोग क्रूसिबल और उच्च तापमान की भट्टियों में किया जाता है। 
  • जिरकॉन (ZrSio4), ज़िर्कोनियम का एक यौगिक है, यह एक स्पस्ट पारदर्शी उपरत्न होता है, यह अलग-अलग रंगो में पाया जाता है, जिसका उपयोग आभूषणों में हीरे के स्थान पर किया जाता है। 
  • ज़िर्कोनियम धातु ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन जैसी गैसों को अवशोषित कर सकता है, इसलिए इसका उपयोग वैक्यूम ट्यूब्स में ट्रेस गैसों को हटाने वाली सामग्री के रूप में किया जाता है।   
  • ज़िर्कोनियम मिश्रधातु का उपयोग कंक्रीट के लिए ड्रिल बिट बनाने में किया जाता है। 
  • ज़िर्कोनियम का उपयोग ग्लेज़िंग पॉटरी (Glazing pottery) के लिए नीले और पिले पिग्मेंट बनाने में किया जाता है। 


ज़िर्कोनियम (Zirconium) धातु की रोचक जानकारी 

  • पृथ्वी की पपड़ी में ज़िर्कोनियम 18 वॉ सबसे प्रचुर तत्व है, पृथ्वी पर यह धातु तांबा और जस्ता जैसी धातुओं से लगभग दो गुना और सीसा धातु से लगभा 10 गुनाअधिक मात्रा में उपस्थित है। 
  • ज़िर्कोनियम पृथ्वी पर प्रचुर मात्रा में उपस्थित है, परन्तु यह विस्तृत रूप से फैला है, तथा किसी एक जगह पर सघन मात्रा में उपलब्ध नहीं है। 
  • एक निश्चित तापमान से नीचे ज़िर्कोनियम और जस्ता मिश्रधातु मेग्नेटिक हो जाती है।
  • ज़िर्कोनियम का सबसे प्रमुख अयस्क जिरकॉन (ZrSio4) है। 
  • दुनिया में सबसे अधिक ज़िर्कोनियम का उत्पादन ऑस्ट्रेलिया में किया जाता है।