वैनेडियम धातु के गुण, उपयोग जानकारी Vanadium in Hindi - GYAN OR JANKARI

Latest

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

वैनेडियम धातु के गुण, उपयोग जानकारी Vanadium in Hindi

वैनेडियम धातु के गुण, इसके उपयोग और रोचक जानकारी Vanadium in Hindi


वैनेडियम क्या है (What is Vanadium)

वैनेडियम (Vanadium) धातु का वर्गीकरण ट्रांजीशन मेटल (Transition Metal) के रूप में किया जाता है, तथा रासायनिक रूप से वैनेडियम एक तत्व है। वैनेडियम का परमाणु भार 50.9415 AMU, परमाणु संख्या 23 तथा इसका सिंबल (V) होता है। आवर्त सारणी (Periodic Table) में वैनेडियम ग्रुप 5, पीरियड 4 और ब्लॉक (D) में स्थित होता है। इसके परमाणु में 23 इलेक्ट्रान, 23 प्रोटोन, 28 न्यूट्रॉन तथा 4 एनर्जी लेवल होते है। वैनेडियम का घनत्व 6 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है। वैनेडियम सामान्य तापमान पर ठोस अवस्था में पाया जाता है, इसका गलनांक (पिघलने का तापमान) 1910 डिग्री सेल्सियस (3470 डिग्री फेरेनाइट) और इसका क्वथनांक (उबलने का तापमान) 3407 डिग्री सेल्सियस (6165 डिग्री फेरेनाइट) होता है, तथा इससे अधिक तापमान पर वैनेडियम धातु गैस अवस्था में पायी जाती है।

Vanadium-ke-gun, Vanadium-ke-upyog, Vanadium-ki-Jankari, Vanadium-information-in-Hindi, Vanadium-uses-in-Hindi, वैनेडियम-धातु-के-गुण, वैनेडियम-धातु-के-उपयोग, वैनेडियम-धातु-की-जानकारी
Vanadium Metal in Hindi

  • वैनेडियम की खोज स्पेनिश केमिस्ट अनड्रेस मैनुएल देल रिओ (Andres Manuel Del Rio) ने 1801 में की थी।


वैनेडियम (Vanadium) मेटल के गुण (Properties of Vanadium in Hindi)

Vanadium-ke-upyog, Vanadium-ki-Jankari, Vanadium-information-in-Hindi, Vanadium-uses-in-Hindi, वैनेडियम-धातु-के-गुण, वैनेडियम-धातु-के-उपयोग, वैनेडियम-धातु-की-जानकारी
Vanadium Metal Properties  in Hindi

  • वैनेडियम सिल्वर-सफ़ेद रंग की धातु है। 
  • वैनेडियम कठोर (Hard) धातु होती है। 
  • वैनेडियम डक्टाइल और मैलिएबल धातु होती है। 
  • वैनेडियम की जंक प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है। 
  • वैनेडियम रासायनिक रूप से कम सक्रीय धातु होती है, यह सामान्य तापमान पर ऑक्सीजन और पानी से प्रतिक्रिया नहीं करता। 
  • वैनेडियम हाइड्रोक्लोरिक एसिड और ठन्डे सल्फ्यूरिक एसिड से प्रतिक्रिया नहीं करता, जबकि गर्म सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड के साथ तेजी से प्रतिक्रिया  करता है। 



वैनेडियम (Vanadium) धातु के उपयोग (Uses of Vanadium in Hindi)

  • वैनेडियम का सबसे अधिक उपयोग स्टील निर्माण में मिश्रधातु के रूप में किया जाता है। 
  • वैनेडियम का उपयोग स्टील में स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए किया जाता है। 
  • वैनेडियम से बनी मिश्र धातुएं बहुत मजबूत (Strong), और सख्त (Tough) होती है इसलिए इनका उपयोग एक्सल, क्रैन्कशाफ्ट, पिस्टन रॉड, गियर, उच्च क्षमता की साइकिलों के फ्रेम और कवच (Armor) बनाने के लिए किया जाता है। 
  • वैनेडियम, एलुमिनियम और टाइटेनियम धातुओं को मिलाकर एक बहुत मजबूत मिश्रधातु बनाई जाती है, जिसका उपयोग जेट इंजन और उच्च गति वाले एयरफ्रेम में किया जाता है। 
  • वैनेडियम मिश्रधातुएँ जंक प्रतिरोधी, उष्मा प्रतिरोधी, रेडिएशन प्रतिरोधी और बहुत मजबूत होती है, इसके अलावा वैनेडियम मिश्रधातुएँ आसानी से न्यूट्रॉन्स का अवशोषण नहीं करती, इसलिए वैनेडियम मिश्रधातुओं का उपयोग परमाणु रिएक्टरो में किया जाता है। 
  • वैनेडियम ऑक्साइड का उपयोग सिरेमिक और काँच के लिए पिग्मेंट के रूप में किया जाता है। 
  • वैनेडियम ऑक्साइड का उपयोग सुपरकंडक्टिंग मैगनेट के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है। 
  • वैनेडियम का उपयोग रासायनिक उद्योग के लिए जंक प्रतिरोधी पाइप बनाने के लिए किया जाता है। 
  • वैनेडियम का उपयोग बैटरी में किया जाता है। 


वैनेडियम (Vanadium) मेटल की रोचक जानकारी 

  • वैनेडियम पृथ्वी की पपड़ी में 20वॉ सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है। 
  • कुल उत्पादित वैनेडियम मेटल का 85% से अधिक का उपयोग स्टील निर्माण में किया जाता है। 
  • हमें प्रतिदिन 0.01 मिलीग्राम वैनेडियम की आवश्यकता होती है। 
  • वैनेडियम का नाम स्कैंडिनेवियाई प्रेम की देवी वैंडिस के नाम पर रखा गया है। 
  • वैनेडियम को लोहे के उत्पादन के दौरान एक उप-उत्पाद के रूप में प्राप्त किया जाता है। 
  • वैनेडियम के कई यौगिक विषाक्त होते है। 


 कुछ अन्य मेटल्स की विस्तृत जानकारी